Royal Attitude Shayari in Hindi 2021
Attitude Shayari In Hindi:- दोस्तों थोड़ा बहुत तो attitude सभी के अंदर होता ही हैं और अगर नही हैं तो रख लीजिए खुद पर भरोसा होना भी बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि अगर खुद पर आपको भरोसा नही होगा तो आपको अपने जीवन मे बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है
![]() |
Royal Attitude Shayari in Hindi 2021 |
Attitude Shayari in Hindi :- यहाँ पर आपको Royal Attitude Status in Hindi का Best Attitude Shayari in Hindi Collection का पोस्ट किया गया हैं | और आप Shayari लिखित Image Download कर सकते हैं | इन Shayari को पढ़ कर आप Social Media एवं दोस्तों के पास Share कर सकते हैं |
Royal Attitude Shayari in Hindi
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
यह भी पढ़ें : - Best Heart Touching Love Messages
Royal Attitude Status In Hindi
प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की,
सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,
की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हो राहों में मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता !!
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये,
हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये !!
यह भी पढ़ें : -Best Cute Couple Love Status In English
khatarnak attitude status in hindi
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
आज बादलों ने फिर साज़िश की,
जहाँ मेरा था घर वहीं बारिश की,
अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की !!
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हांसिल मंज़िल उन्हे,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
यह भी पढ़ें : - Fake Love Quotes in English
royal attitude status in hindi for boy
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !!
अपने ग़मों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा,
रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर !!
शौक को कभी पाला नही जाता,
काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता,
मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर,
हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता !!
यह भी पढ़ें : - Fake Love Quotes in English
Royal nawabi attitude status shayari
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है,
सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त,
जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है !!
मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है,
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती है,
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरे ही तो इंसान को चलना सिखाती है !!
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से,
क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है !!
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In English
attitude shayari in hindi with emoji
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फ़रियाद ना कर,
जो होगा वो हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हँसी बर्बाद ना कर !!
सबकुछ है फिर भी सुकून की तलाश है,
मालिक तेरा बंदा कितना उदास है,
क्यों खोजता है इंसान राहत कहीं और,
जब की दुनिया के सारे मसलों का हल है तेरी अरदास है
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना पड़ता है,
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा !!
तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता,
रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता,
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो,
एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
यह भी पढ़ें : - I Love You Quotes In English
Royal Attitude Status In Hindi
दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनो को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किले हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक्दीरो पर टाला नहीं जाता !!
दीपक तो अँधेरे में ही जला करते है,
फूल तो काँटो में ही खिला करते है,
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
हीरे तो अक्सर कोयले में ही मिला करते है !!
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सारे सितारे झुक जाएं,
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी झुक जाए !!
आंधियो को ज़िद्द है जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी ज़िद्द है वही आशियाँ बसाने की,
हिम्मत और हौंसले बुलंद हैं, खड़ा हूँ अभी गिरा नहीं हूँ,
अभी जंग बाकी है और मैं भी अभी हारा नहीं हूँ !!
यह भी पढ़ें : - Real Love Quotes
New royal nawabi status
ज़िंदगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
कितने भी गम हो हर हाल में हँसते रहना,
क्योंकि ये ज़िंदगी ठोकरों से ही संभलती है !!
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी अगर चुभ जाती है दिल में,
ज़िंदगी के रास्तों को मोड़ देती है !!
यह ज़माना क्या सता सकेगा हमको,
इसको हम सताकर दिखलायेंगे,
यह ज़माना क्या झुका सकेगा हमको,
इसको हम झुका कर दिखलायेंगे !!
खुशियां मिलती नहीं मांगने से,
मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर,
सब कुछ देता है वो सही समय आने पर !!
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In Hindi For Girlfriend
Royal Attitude Status In Hindi
नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये,
हिम्मत को हर मुश्किल में आज़मा कर देखिये,
आंधिया खुद मोड़ लेगी अपना रास्ता,
एक बार कोशिश करके दीपक जला कर तो देखिये !!
बुझी हुई शमां फिर से जल सकती है,
तूफानों में घिरी कश्ती किनारे लग सकती है,
मायूस न होना कभी जिंदगी में,
ये किस्मत है कभी भी बदल सकती है !!
खुशियाँ मिलती नहीं मांगने से,
मंजिल मिलती नहीं राह पर रूक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उस रब पर,
सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर !!
जिस को तुम चाहो,
उसको कभी अज़माना मत,
क्योंकि अगर वो बेवफा भी निकला,
तो दिल तुम्हारा ही टूटेगा !!
यह भी पढ़ें : - Hindi Love Quotes | Best Friends Hindi Quotes | Best Love Quotes In Hindi
Nawabi quotes in hindi
कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जाये,
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जाये,
नापना चाहते हो अगर हमारी हिम्मत को तो,
कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये !!
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद ना कर,
जो होना है वो हो कर ही रहेगा,
फ़िक्र में तू अपनी हँसी बर्बाद ना कर !!
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को कांट सकती है,
पर आप उसके पैर को नहीं कांट सकते,
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समजे,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पाये !!
ग़म न कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है !!
यह भी पढ़ें : - 20+ Best Short Love Quotes In Hindi
Royal Attitude status in hindi for girl
तारो में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटों में ही तो एक गुलाब मुस्कुराता है !!
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा,
बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा !!
जीत की खातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए !!
मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से ही उड़ान होती है !!
यह भी पढ़ें : - Heart Touching Love Messages For Girlfriend
Royal Friendship status in Hindi
साहिल जो समझ ले मौजों को,
फिर क्या ख़ौफ़ उसे तूफानों से,
मर कर ही तो जीना है,
यह सीख लिया परवानो से !!
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा,
थक कर ना बैठ अए मंजिल के मुसाफ़िर,
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है !!
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों !!
यह भी पढ़ें : - Cute Love Messages
Attitude nawabi shayari
मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है,
हर राह पर पहचान हो जाती है,
जो कहते है मुस्कुरा के शुक्र है मालिक,
किस्मत उनकी गुलाम हो जाती है !!
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहाँ है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे है ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है !!
आ छू ले आसमान को, ज़मीन की तू आस न कर,
हँसते हुए जी ले ये ज़िन्दगी, खुशियों की तू तलाश न कर,
ग़मों को कर दे दूर तेरी किस्मत भी बदलेगी,
सीख ले तू मुस्कुराना, हारने की तू परवाह न कर !!
सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे,
नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे,
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे !!
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
Best Nawabi status in hindi
सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपने न तोडना,
क़दम -क़दम पे मिलेगी मुश्किल आपको ,
बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोड़ना !!
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
आगे बढ़ते रहो जिंदगी में हर पल,
क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
होकर मायूस ना यूँ अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी खुल सकती है !!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
यह भी पढ़ें : - Funny Messages In English
Royal Attitude Status In Hindi
इंसान ने वक़्त से पूछा की मै हार क्यों जाता हूँ ?
वक़्त ने कहा की धूप हो या छाँव हो, काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो, मैं हर वक़्त चलता रहता हूँ,
इसीलिये मैं जीत जाता हूँ, तू भी मेरे साथ चल तो कभी नहीं हारेगा !!
संत की जाती नहीं होती,
आकाश का घुमाव नहीं होता,
भूमि का तौल नहीं होता और,
पारस का कोई मोल नहीं होता !!
जीवन में पीछे देखो, अनुभव मिलेगा
जीवन में आगे देखो तो, आशा मिलेगी
दायें-बायें देखो तो, सत्य मिलेगा
स्वंय के अंदर देखो तो परमात्मा और आत्मविश्वास मिलेगा !!
ज़िंदगी जब भी रुलाये तो,
इतना मुस्कुराओ की दर्द भी शर्माने लगे,
निकले ना आंसू आँखों से कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे !!
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
Royal nawab FB status
कितनो की तक़दीर बदलनी है तुम्हे,
कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरों को मत देखो,
इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हे !
जो सफर की शुरुआत करते है,
वो मंज़िल को पार करते है,
एक बार चलने का हौंसला रखो,
मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते है !!
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर,
तक़दीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होना है वो होकर ही रहेगा,
तू कल की फ़िक्र में अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद ना कर !!
वक़्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा उसकी कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे !!
यह भी पढ़ें : - Brother Shayari in Hindi,भाई पर शायरी
Royal Attitude Shayari in Hindi 2021 Videos - 1
This Video Credit To - Duniyahaigol
Royal Attitude Shayari in Hindi 2021 Videos - 2
This Video Credit To - Suvichar Kosh
अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए सभी Attitude Shayari in Hindi पसंद आये हो तो please हमें comment करके जरूर बतायें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो वो भी बताएं जिससे कि हम आगें भी आपके लिए ऐसे ही चूने हुए शायरियां लाते रहे और आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करें।
0 Comments