![]() |
Gussa Shayari In Hindi - गुस्सा शायरी |
Gussa Shayari In Hindi - गुस्सा शायरी
Gussa Shayari In Hindi - जिदगी में प्यार, मोहब्बत, रूठना मानना और Gussa करना ये बाते तो आम है. लेकिन जिंदगी में इंसान को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना सीखना चाहिए. क्यूंकि एक बार किया गया गुस्सा हजारों मोहब्बतों पर भरी पड़ जाती है. इसलिए दोस्तों जब भी कभी गुस्सा आये तो उस पर नियंत्रण पाने की कोशिश करे. मैं कविता hindi shayari में आपके लिए लेकर आई हूँ Gussa Shayari In Hindi - गुस्सा शायरी.
प्यारे दोस्तों, आप सभी को हमारे Gussa Shayari In Hindi पोस्ट पर हार्दिक स्वागत करते हैं. हर दिन हम आपके लिए ले कर आते है नये नये Status का Collection.
www.quotedilse.com में Gussa Shayari In Hindi के माध्यम से आप अपने जीवन के महत्व को समझ सकते हैं. आप सभी Status को अपने Instagram, Whatsapp या Facebook Post के रूप में Use कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : - Love Messages For Girlfriend
gussa quotes in hindi
हर चेहरे पर उदासी है गम है या फिर गुस्सा है शहर मैं ये कौनसी खैरात बंट रही है इन दिनो
तुझे गुस्सा दिलाना भी एक साजिश है… तेरा रुठ कर मुझ पर यूँ हक जताना प्यार सा लगता है!!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की, दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करता रहूँ ।।
![]() |
gussa quotes in hindi |
ग़ुस्सा भी है तहज़ीब-ए-तअल्लुक़ का तलबगार हम चुप हैं भरे बैठे हैं गुस्सा न करेंगे
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता हैं जब प्यार भी हम करें, इंतज़ार भी हम करें, जताये भी हम और रोयें भी हम !!
यह भी पढ़ें : - Best Heart Touching Love Messages
gussa love quotes in hindi
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
गुस्सा शैतान का हुनर है, इसीलिए हराम है ||
जब तक तेरा इतराना और गुस्सा करना बाकी है, अपने आप को अहले इल्म में शुमार न कर..
![]() |
gussa love quotes in hindi |
मैं मुस्कुरा कर अपने किस्मत पे सारा गुस्सा उतार देता हूँ
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है, क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार !!
तुम कभी कभी गुस्सा कर लिया करो.. मुझसे मेरे सनम यकीन हो जाता है कि…अपना तो समझते हो
यह भी पढ़ें : - Best Heart Touching Love Messages
uff tera gussa shayari
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है, वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है
उसकी आंखों में पढ़ ली थी वो बाते मैंने, जिन्हे छुपाने के लिए वो गुस्सा दिखाया करती थी !!
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता हैं जब प्यार भी हम करें, इंतज़ार भी हम करें, जताये भी हम और रोयें भी हम !!
![]() |
uff tera gussa shayari |
गुस्सा इतना की कॉल नहीं उठाना ,मेसेज का रिप्लाइ नहीं करना.. और मोहब्बत इतनी की बार बार चेक करना की कुछ मेरे लिए पोस्ट किया की नही ..
तुम पर गुस्सा आता ही नहीं ! ना जाने कितनी मुहब्बत कर बैठा हूँ तुमसे..
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो, नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो, लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है, तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…
यह भी पढ़ें : - 20+ Best Short Love Quotes In Hindi
gussa shayari in urdu
गुस्सा न करो इतना कि वो शिकायत बन्न जाये, रहो न दूर इतना के हम अकेले हो जाये, दुनिया का एक रिवाज हमे भी पता है, प्यार न करो किसीसे इतना की वो जरुरत बन जाये…
ज़िन्दगी की राहों में आपको कभी न छोड़ूंगा, ये मासूम सा दिल आपका कभी न तोड़ूंगा, चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा हमसे, फिर भी आपसे कभी मुंह न मरूंगा…
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते…
![]() |
gussa shayari in urdu |
नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है, तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है, हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है…
सिर्फ इसके होंट कागज़ पर बना देता हूँ खुद बना लेती है होंठों पर हसी अपनी जगह
1 सफ़र मैं कोई दुबारा नहीं मिल सकता अब दुबारा तेरी चाहत नहीं की जा सकती
यह भी पढ़ें : - Hindi Love Quotes | Best Friends Hindi Quotes | Best Love Quotes In Hindi
gussa shayari for friend in hindi
मुझ से नफरत वाजिब है तुम्हे ये न करोगे तो मोहब्बत हो जायेगी
मोहब्बत एक खुसबो है जो हमेशा साथ चलती है कोई इंसान तनहि मैं भी अकेला नहीं होता
अपने ही समझते है तुम्हे दिलजाना हम तुमको दुश्मन को कभी दिल मैं रकह ही नहीं है
![]() |
gussa shayari for friend in hindi |
ज़रूरी तो नहीं जुबां से कहे दिल की बात जुबां एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की
ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से देख आकर अक्सर मेरी मोहब्बत को तराजू टूट जाते है
इतना भी हमसे नाराज ना हुआ करो थोड़े बुरे जरूर है पर बेवफा नही गुस्सा शायरी
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In Hindi For Girlfriend
attitude gussa shayari
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है, क्युकी न तो उनका गुस्सा कम होता है और न प्यार gussa Shayari Quotes
उसकी हसरत है मुझे बर्बाद होते देखे और मेरी तमन्ना है की में आबाद हो जा
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ जाऊ, पर फिर सोचा क्या फायदा मनाएगा कौन
![]() |
attitude gussa shayari |
अगर तुमसे कॉपी गुस्सा बार बार हुये जा रहा है तो, Simply Means You Are Special For Him
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू, फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है
तुझे गुस्सा दिलाना एक साजिश है मेरी तेरा रूठ कर मुझपर यु हक़ जताना अच्छा लगता है
यह भी पढ़ें : - Real Love Quotes
bewajah gussa shayari
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे, दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे, दिल आखिर दिल हैं कोई सागर की रेत तो नहीं, जो लिख के नाम आपका मित देंगे
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की, दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे.
तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर नाराजगी में, ये मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे.
![]() |
bewajah gussa shayari |
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है मनाते मनाते ज़िन्दगी गुजार दूँ
उसने गुस्से से कहा.. आपकी तारीफ ? हमने प्यार से कहा.. जी भर के कीजिये ?
गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है
यह भी पढ़ें : - I Love You Quotes In English
gussa shayari 2 line
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है क्यूंकि ना तो उनका गुस्सा कम होता है और ना प्यार
ऐसा नहीं है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, आता है मगर प्यार से
तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है मनाते मनाते जिंदगी गुजार दूँ
![]() |
gussa shayari 2 line |
कितना गुस्सा आता है जब आपको कोई बात बताने लगे…… और फिर कहे छोड़ो रहने दो
मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है।
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे, दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे, दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत तो नहीं, जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In English
gussa shayari for boyfriend
रोता वही है जिसने महसूस कि हो सच्चीमोहब्बत को, वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोईभी नही रूला सकता.
इस कदर हमें अकेले छोड़ जाने की सजा जरुर पाओगे, आगे रास्ता खुदा हुआ है, फिर ‘यू’-टर्न मारकर चले आओगे
गोली चलाना हर किसी के बस में नही trigger पे पकड़ और सीने में अकड़ चाहिए
![]() |
gussa shayari for boyfriend |
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है कि दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे
सुनो गुस्सा कर लो लड़ लो पर कुछ तो बोलो ना ये खामोशियाँ बहुत दर्दनाक है
तुम्हे गुस्सा करने का हक है मुझ पर नाराजगी में ये मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे
यह भी पढ़ें : - Fake Love Quotes in English
gussa shayari for husband
गुस्सा करने के बाद भी कोई तुमसे प्यार करे तो यही मोहाबत है यही चाहत है
गुस्सा इतना है कि तुमसे बात कभी भी ना करूँ फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र कमबख्त खुद से ज्यादा ह
रिश्तों में इतनी बेरुखी भी अच्छी नहीं हुजूर देखना कही मनाने वाला ही ना रूठ जाए
![]() |
gussa shayari for husband |
गुस्सा तो तब आता है जब लोग बिना Reason बताये Ignore करने लगते है
तुझे गुस्सा दिलाना एक शाजिश है मेरी तेरा रूठ कर मुझपर यूँ हक़ जताना अच्छा लगता है
मोहब्बत में गुस्सा और शक वही करता है जिसमे मोहब्बत कूट कूट कर भरी होती है
यह भी पढ़ें : -Best Cute Couple Love Status In English
gussa funny shayari
मेरा गुस्सा वहीँ पर ख़तम हो जाता है जहाँ प्यार से वो पगली बोलती है “अच्छा बाबा सॉरी “
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द इतना जहरीला होता है कि प्यार से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है
यदि आप सही है तो आपको Gussa करने की जरूरत नहीं है यदि आप गलत है तो अपको गुस्सा करने का हक नहीं है
![]() |
gussa funny shayari |
हमें तो अब गुस्सा ही नहीं आता ना जाने कितनी मोहब्बत है तुमसे
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से ना जाने किस किस से लड़ के आये है
एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान और कर्मो से ही पहचाना जाता है, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पे भी लिखी होती हैं।
यह भी पढ़ें : - Fake Love Status For Boyfriend
gussa status in english
मौन रहना ही क्रोध को वश में करने का सबसे सटीक उपाय हैं
जो व्यक्ति जोर जोर से अपने क्रोध का बखान करता हैं वास्तव में वह अज्ञानी हैं जो शांत रहकर अपने क्रोध को वश में करता हैं वही बुद्धिमान कहलाता हैं|
जिनमे बदले की भावना प्रबल होती हैं वो व्यक्ति अपने क्रोध पर अंकुश नहीं लगाते अपितु उसमे जलकर अपने जीवन को कठिन बनाते हैं |
![]() |
gussa status in english |
जब कोई अपने किसी खास पर क्रोधित होता हैं तब वो अपना क्रोध स्वयं पर ही निकालता हैं |
मौन रहकर जो अपने क्रोध को जाहिर करते हैं वास्तव में वे लोग रिश्तों की गहराई समझते हैं
क्रोध के वशीभूत होकर लिए गये फैसले मुर्खता का प्रमाण देते हैं |
यह भी पढ़ें : - Best Love Shayari In Hindi
frustrated shayari
जिन्हें शब्दों में बात कहना नहीं आता अर्थात अपना दृष्टीकोण समझाना नहीं आता वास्तव में उन्हें ही अधिक क्रोध आता हैं |
क्रोध के समय व्यक्ति के बोलने की शक्ति तीव्र हो जाती हैं ऐसे में वो कुछ भी देखने एवम सोचने योग्य नहीं रह जाता |
व्यक्ति जिस पर भी क्रोध करता हैं बुरा उसका नहीं, व्यक्ति के स्वयं का होता हैं |
![]() |
frustrated shayari |
क्रोध निर्माता की बनाई इस श्रृष्टि में एक बदसूरत श्राप हैं
क्रोध मनुष्य को शक्तिविहीन कर देता हैं एक मनुष्य दिन घर के कर्मो में नहीं थकता जितना वो कुछ पलो के क्रोध में थक जाता हैं
गुस्सा मनुष्य को खोखला कर देता हैं और एक समय बाद उसके वास्तविक स्वभाव को ख़त्म कर देता हैं
यह भी पढ़ें : - Bewafa Shayari In Hindi For Love
gussa shayari in english
गुस्से से भरा व्यक्ति निर्णय लेने में गलती करता हैं उसे सही गलत का भेद समझ नही आता |
हम खुल के जिंदगी जिया करो…
हसी के घूंट पिया करो,
दिल रोने सा लगता है,
तुम यूँ ग़ुस्सा न किया करो😋😘
क्रोध मुर्खता की निशानी हैं और ये निशानी मनुष्य को पछतावे के सिवा कुछ नहीं देती
![]() |
gussa shayari in english |
क्रोध का भाव सदैव क्रोधी को अधिक नुकसान पहुँचाता हैं बजाय उसके जिस पर वो क्रोधित हैं |
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…
अगर कोई गुस्सा करता है तो
ये मत समझो कि वो आपसे
नफरत करता है, क्योंकि गुस्सा
सिर्फ वही करता है जो आपकी फिकर करता है.
यह भी पढ़ें : - Heart Touching Love Messages For Girlfriend
Gussa Shayari In Hindi Videos - 1
This Video Credit To - cho cho
Gussa Shayari In Hindi Videos - 2
This Video Credit To - Priyanshu Saxena
Hello Guys, आप सब अगर आपको ये Gussa Shayari In Hindi अच्छा लगा हो तो प्लीज दोस्तों इस शायरी फोटो को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया , में जरूर शेयर करे जैसे की Facebook Group, Instagram, Pinterest और Whatsapp Group और बाकी सोशल मीडिया platforms पर जरूर शेयर करे। आप हमे Instagram, Facebook, Twiter पर भी Follow करे!
0 Comments