Ganesh Chathurthi Wishes Quotes
Ganesh Chathurthi Wishes Quotes 2020 : भारत में इस साल Ganesh Chaturthi, 22 August 2020 को मनाई जाने वाली हैं। गणेशजी जिन्हे और 108 नामो से जाना जाता हैं, वो विज्ञानं और कला के भगवन हैं। स्वयम भगवान शिव ने उन्हें वरदान दिया था की, किसी भी भगवन की पूजा करने से पहले गणेशजी की पूजा होगी, अगर ऐसा नहीं किया तो वह पूजा सफल नहीं मानी जाएगी।भारत देश में Ganesh Chaturthi को 10 दिनों तक बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं। हररोज गणेशजी की पूजी होती हैं और हर दिन उन्हें नए प्रकर के स्वादिष्ट भोग चढ़ाये जाते हैं। उनका सबसे प्रिय भोजन मोदक हैं।
Ganesh Chaturthi के इस 10 दिनों में लोग अपने Whatsapp या Facebook पे गणेशजी का Hindi Status रखते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही Happy Ganesh Chaturthi Wishes, Ganesh Chaturthi Status in Hindi, Happy Ganesh Chaturthi Messages का संग्रह इखट्टा किया हैं। आप पुरे 10 दिनों तक इन Happy Ganesh Chaturthi Wishes का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार वालो को हररोज एक नया Message भेज सकते हैं और उन्हें Ganesh Chaturthi Quotes की शुभकामनाये दे सकते हैं।
![]() |
Ganesh Chathurthi Wishes Quotes 2020 |
Ganesh Chathurthi Wishes Quotes 2020 - माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र गणेश जी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुई थी, इसलिए हर वर्ष गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं के खास पर्व में से एक है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश के जन्मदिवस पर उनकी पूजा का बहुत महत्व है। घरों के अलावा पंडालों में भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसकी नौ दिनों तक पूजा होती है। 10वें दिन धूमधाम से, नाचते-गाते लोग मूर्ति का विसर्जन करते हैं।
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे भारत में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। पूजा-आरती, मंत्रोच्चार के साथ उनकी स्थापना होती है। भगवान को मोदक का भोग लगाया जाता है। मोदक उनको अतिप्रिय है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर इस शुभ दिन की बधाई देते हैं।
Ganesh Chathurthi Wishes Quotes
भगवान् गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन- दुखियों के भाग्य विधाता।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
भक्तो के जीवन से करते हैं
दुःख-दर्दो का अंत,
भगवान् गणेश की कृपा से
पूर्ण होते हैं सबके काज।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
हर दिल में गणेश जी बसते हैं
हर इंसान में उनका वास है
तभी तो यह त्योहर
सबके लिए ख़ास है।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।
एक दंत जय मोरया,
गौरी सुता जय मोरयाजय लंबो दारा मोरया,
आगरा देवा जय मोरया
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।
अंधेरा दूर हुआ रात के साथ
नई सुबह आई बधाई लेकर साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
फूलों की शुरुआत कली से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आप से होती है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
पग में फूल खिले
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
Ganesh Chaturthi Images free download
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
मक्की की रोटी, नीबू का अचार
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, चतुर्थी का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो,
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें,
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाऐं।
गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।
गणपति बप्पा मोरिया
सोयाबीन नहीं हो रिया,
भूसा ही भूसा निकल रिया
पैसा नहीं आ रिया,
खर्चा होता जारिया
समझ नहीं आ रिया,
हे बप्पा मोरिया
भगत थारा रो रिया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
सांसे थाम कर रखो,
कुछ हलचल होने वाली है
ढोल ताशे की आवाज़ से
गणपति बप्पा आने वाले है
।। गणपति बप्पा मोरया ।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
परंपरा हम भी निभाते है,
मोरया की वंदना हम भी करते है
नगाड़े गर्व से बजाते है,
बप्पा को भी नचाते है
इसलिए तो कहता हूं, बप्पा- बप्पा मोरया
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सिखाया मुझको,
मेरी माँ मेरा सब कुछ है
जिसने अच्छा इंसान बनाया मुझको
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
आपका और खुशियों का जन्म- जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए,
मेरे दोस्त गणेश हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
सुख मिले सम्रिधि मिले, मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला..।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।
खुशियों की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपति की बहार आए
जो गणेश जी अपने साथ लाए..।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।
एक, दो, तीन, चार
गणपति की जय- जयकार,
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ..।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।
चलो खुशियों का जाम हो जाए,
ले के बप्पा का नाम
कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए..।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।
गणेशजी का रूप बड़ा निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने ही तो सम्भाला हैं..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं
जो भी आता है गणेश के दरबार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता हैं..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा मोरया..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा, नित करूँ मैं पूजा तेरी..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
Ganeshji का रूप निराला हैं,
चेहरा भी Kitna भोला भाला हैं।
जिसे भी आती हैं Koi मुसीबत,
उसे इन्होने ही तो Sambhala हैं।
Ganesh Chaturthi की हार्दिक शुभकामनाये।
Happy Ganesh Chaturthi 2020
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
भगवान श्री Ganesh की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता Mile
Jeevan में न आये कोई गम!
Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं !
तो दोस्तों आप यह स्टेटस अपने Facebook फोटो के साथ एक बार जरूर अपलोड करिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा.दोस्तों तो दोस्तों आप यह स्टेटस अपने Facebook फोटो के साथ एक बार जरूर अपलोड करिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा.दोस्तों Ganesh Chathurthi Wishes Quotes 2020 नीचे दिए हुए हैं आप इन्हें जरूर पड़ेगा. नीचे दिए हुए हैं आप इन्हें जरूर पड़ेगा.
भगवान श्री Ganesh की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता Mile
Jeevan में न आये कोई गम!
Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं !
![]() |
happy ganesh chaturthi 2020 images |
तो दोस्तों आप यह स्टेटस अपने Facebook फोटो के साथ एक बार जरूर अपलोड करिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा.दोस्तों तो दोस्तों आप यह स्टेटस अपने Facebook फोटो के साथ एक बार जरूर अपलोड करिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा.दोस्तों Ganesh Chathurthi Wishes Quotes 2020 नीचे दिए हुए हैं आप इन्हें जरूर पड़ेगा. नीचे दिए हुए हैं आप इन्हें जरूर पड़ेगा.
0 Comments